देश साफ हो रहा है
देश साफ हो रहा है
निऊ इंडिया बन रहा है
लोग घर स्कूल ऑफीस की
आज दिल जान से सफ़ाई करते है
ललित मोदी नीरव मोदी
और माल्या बैंक साफ करते है
देश साफ हो रहा है
निऊ इंडिया बन रहा है
देश हमारा तो
सफ़ाई भी हम करेंगे
जनता का पैसा का उपयोग
सिर्फ राज नेता करेंगे
वाह भाइयों बहनों
तुम साफ करते रहो कच्चरा
बैंक में जम्मा करने पर
और ना करने पर भी होगा तुम्हारा कच्चरा
और कितने बचे है
सब एक साथ आओ
अँग्रेज तो तो सब ले गये
तुम भी आगे आओ
कच्चरा कच्चरा कर दिया मेरे देश का
आओ मिल कर हम भी अपना कच्चरा साफ करे
देश साफ हो रहा है
निऊ इंडिया बन रहा है
राम भगत किन्नौर
9816832143
Trackbacks/Pingbacks