भूल गया है पकिस्तान
भूल गया है पकिस्तान
इसे अब फिर से याद दिलाओ
बहुत हुवा अमन शांति की दोस्ती
इसे अब सबक सिखाओ
कितने जवानों की शहादत होगी
जवानों की शहादत को सलाम
जब भी देखूँ टीवी
पकिस्तान का फिर सीज़फ़ायर
अब करो आर पार
फिर ना हो सीज़फ़ायर
याद दिलाओ इसे हिंदुस्तान की मार
कब तक होगा जवानों पर यूं वार
जवानों की शहादत को सलाम
पकिस्तान का करो काम तमाम
4 के बदले अब 40 मारो
पकिस्तान को फिर से चुन चुन कर मारो
भूल गया है पकिस्तान
इसे फिर से याद दिलाओ
जय हिंद वीर जवानों को सलाम
राम भगत किन्नौर 9816832143
सुबह हो गई
श्री मान मोदी जी सुबह हो गई
अब तक का बजट ब्रेक फास्ट हो गई
सुरज नित चमकता
बजट तो नित अच्छे दिन को तरसता
जनवरी से दिसम्बर आता
गरीब कैसे रोटी कमाता
चाय पकौड़े से रोजगार
पेट में बने गैस बेकार
श्री मान मोदी जी सुबह हो गई
आपकी बजट दही और छाछ हो गई
रेत की तरह बन गई है जिंदगी
सुबह से शाम तक समेटने पर भी ना सिमटी जिंदगी
टेक्स की तो भरमार हो गई
जीरो खाता भी टेक्स से भर गई
जो दिया जो किया किया कमाल
देखते है हम ऊपर जाते है या गिरते धमाल
राम भगत किन्नौर
9816832143