मन की बात
मन की बात
बहुत कुछ बता देती है
और अपनें पराये
सब को जोड़ देती है
कुछ हँसी कुछ दुःखी
बहुत रहस्य होती है छुपी
कभी विवाद कभी संवाद
कभी होती है फरियाद
मन की बात
बहुत कुछ बता देती है
कोई सुने या ना सुने
मन की बात ऐसा जाल बुने
कोई करे क्टास
कोई करे परिहास
शिक्षा की बातें हो या
आधुनिक युग की बातें
बहुत कुछ सीखा देती
ये मन की बातें
राम भगत किन्नौर
9816832143