क्या है आसान
किसी को जख्म देना
या जख्मों को सीना
खुश बैठे को रुलाना
या रोते हुए को हसना
शराब को होंठो से लगाना
या अपने होंठो को समझाना
काम से अपने जी चुराना
या उत्तरदायित्त्व को निभाना
हालातों के हाथों हार जाना
या असम्भव को सम्भव कर दिखाना
सड़कों पर हुजूम इक्कट्ठा कर दिखाना
या आवाम में इन्कलाबी चिंगारी जलाना
सब्ज बाग़ दिखा धढ़ाम से नीचे गिरना
या जमीं पर रेंगते को भी सम्मान दिलाना
शानोशौकत के लिए बेवजह का जाम लगाना
या हवलदार का एम्बुलेंस के लिए काफिला रुकवाना
हर हार के लिए बनाना नित इक नया बहाना
या सुविधाओं के आभाव में भी आचाम्भा कर दिखाना
बार बार हर बार अपने वादों से मुकर जाना
या वादे को निभाने के लिए हर हद पार कर जाना
अपनी असफलता को स्थायी हार मान हताश हो जाना
या हारने के बाद भी जीतने के लिए हारे दिल को मनाना
किसी से मतलब निकलते ही भूल कर आगे निकल जाना
या कभी काम आये इंसान का जिक्र होते ही भावुक हो जाना
जय हिन्द …
युद्धवीर टंडन (कनिष्ठ आधारभूत शिक्षक रा. प्रा. पा. अनोगा) गावं तेलका जिला चम्बा हि. प्र. पिन कोड 176312 मोब. 78072-23683