मिशन में जुट गये है सब
चुनाव का रुत आया
नेताओं ने कुनबा बढ़ाया
गाँव शहर जगह जगह
अपने कार्य कर्ताओं को जगाया
कार्य कर्ता सब एक जुट हुवे है
नेताओं की सेवा में लगे हुवे है
एक अर्ज है मेरी नेताओं के
सभी कार्यकर्ताओं से
कभी जा कर अपने नेता से पूछो
कब आप अपना पेंशन लेना बंद करोगे
कब आप सरकारी सुविधाओं का
का खुल कर विरोद्ध करोगे
कब आप अपने वेतन
काम के हिसाब से लोगे
कब आप संसद में जा कर
महसूस करोगे में नेता नहीं जनता का सेवक हूँ
कब आप किसानों का कर्ज माफ करोगे
ये बैंकों की मनमानी कब बंद करोगे
सता में आते ही कर्मचारियों
के तबादले जोर शोर से क्यू
नोट बंदी से नोट कहा गये GST से आसान
और कौन सा टेक्स है माना टेक्स एक है
केश लेस से जनता का पेसे क्यू कट रहे है
टेक्स के काम से चार्टर अकाउंटडेंट क्यू माला माल है
पूछो अपने नेताओं से एक बार
ना जिन्दाबाद के नारे लगवाओ
देश बचाओ पढ़ा लिखा और होनहार
नेता को सेवक बना कर सता में भेजो
राम भगत
बधाई ……..
बधाई हो सभी पार्टीयों को
नामांकन में सबने अपना अपना जोर दिखाया
कार्यकर्ताओं ने भी खूब दम खम दिखाया
सबने अपने नेताओं को हौसला बढ़ाया
अब देखना है सब जनता के लिये
क्या क्या वादा ले कर आते है
देखना है कौन कितना भरोसा
जनता का जीतता है
विकास पर वोट जाता है
या झूठे वादों को दिया जाता है
अब देखना है वोट बिकता है
या नोट बिकता है
इंसान बिकता है
या इंसानियत बिकता है
बधाई हो बधाई हो
राम भगत