साधु संतों की दुनियाँ ….
सदियों से साधु संत
देश के नायक हुवे है
देश में जहाँ आस्था होती है
साधु संत सबके दिलों में राज़ करते है
इन्ही साधु संतों ने आस्था में
आज इंसानियत खो दिया है
संत अब वो संत नहीं
धन सम्पतियों के संत हुवे है
आस्था में सबको समोहीत कर
राम नाम पर आंतक का कहर
केसा है मेरे देश
जहाँ साधु संत आज
माँ बहनों पर जुल्म कर
आंतक का खेल खेल रहे है
देश के नौजवान आज ऐसे ही साधु संतों
में भक्ति दिखा कर देश को बर्बाद कर रहे है
आस्था में लाखों लोगों के जीवन बर्बाद किया
बच्चे बडो की परवाह कहाँ भक्ति में सब अंधे
देश की सम्पतियों को संतों के भक्तों ने धो डाला
बाबा ने कैसा भक्ति भक्तों को दे डाला
कोई यहाँ योगी कोई यहाँ भोगी
कोई यहाँ संत कोई यहाँ महंत
समझ नहीं आया कैसा और कब
ऐसेे संतों का होगा अंत
कलयुग में अब संतों से ही
संसार का पतन होगा
या कोई संत ही संसार का
ऐसे नंगा नाच कर संसार में राज़ करेगा
साधु संतों की दुनियाँ में अब आज
ऐसे संत नायक होगे जहाँ आतंक से राज़ करेंगे
राम भगत