…वक्त के साथ बदल जाता है ..
वक्त के साथ बदल जाता है
जीवन का रहन सहन
और सब यही रह जाता है विरासत
माया धन दौलत ऐस आराम
कितने मेहनत से जीवन संवारता है यहाँ इंसान
और एक दिन वीरान हो जाता है आशियाना
सोचते है उम्र बीत जायेगी
इस आलीशान जहाँ में
पर वक्त के साथ सब बदल जाता है यहाँ
पीछे रह जाती है यादें या डरावने हकीकत
बहुत कुछ छुट जाता है यहाँ तेरी मेरी यादें
हसीन लम्हे और आशीर्वाद प्यार मुहब्बत
क्यू कि वक्त बहुत बलवान है
उसके आगे हम क्या पहलवान है
सारे घमंड सारे रंजो रंजिश सब फीका है
जीना है इंसान बस प्रभु ही शरण तेरा आश्रय है
वक्त के साथ लड़ना छोड़ तू इंसान बस वक्त के साथ जीना सीख यही मार्ग है बस जीने का
राम भगत