आज़ादी के लिये सालों लगे..
देश को आजादी के
लिये सालों लगे
लाखों लोगों को आजादी के लिये
बलिदान देना पड़ा
पर आज हम
सिर्फ एक दिन में याद कर
उन शहीदों को अगले
15 अगस्त तक भूल जाते है
शान ऐ तिरंगा की याद सिर्फ एक दिन
वीर सेनिकों की याद सिर्फ एक दिन
आज सिनेमा घरों में हर रोज़
राष्ट्रगीत गाये जाते है
क्यू ना फ़िर वीर शहीदों को भी
हर दिन याद किया जाये
आज ऑफीस में जीन्स बँद कर
एक नया मिसाल बनाया है
तो एक मिसाल आज हम बनाये
वीर शहीदों की आहुति नित हम याद करें
तो शायद आजादी का असली
मायने हम नित समझेगे
जय हिन्द जय जवान जय किसान
राम भगत
जय हिंद…