चलना पड़ेगा ??
सिर झुकायेगा जमाना शर्त है पर । लीक से हट कर तुम्हें चलना पड़ेगा ।।
मुश्किलें आयेंगी आती ही रहेंगी ।
थोड़ा सा डँट कर तुम्हे चलना पड़ेगा ।।
हर सहर की शाम होती फ़िर सहर है ।
पहर सा सट कर तुम्हें चलना पड़ेगा ।।
दौड़ना गिरना मगर फ़िर दौड़ जाना ।
तिल तिल कट कर तुम्हें चलना पड़ेगा।।
हद नहीं दरिया का होता है कहीं ।
वक़्त पलट कर तुम्हें चलना पड़ेगा ।।
तोड़ना तारे अनिल आसान है बस ।
मग़रूरियत पटक कर तुम्हें चलना पड़ेगा ।।
? सुप्रभातम् ?
? पं अनिल ?
अहमदनगर महाराष्ट्र
? 896836121