ले रहें है सुविधाएं
ले रहें है सुविधाएं नेता सभी
कर्मचारियों के हक के पेंशन बंद कर
गरीबों की सब्सिडी खत्म कर
Pf पर ब्याज कम कर रोजगार कम कर
राशन की दर बड़ा कर
GST लगा कर बैंकों में चार्ज बड़ा कर
फिर सरकार गरीबों की कैसे
गरीबों पर महंगाई की बोझ डाल कर
कर्मचारियों हक के पेंशन बंद कर
नेताओं के झोली भर दी है
फिर कहते है हम गरीबों की सरकार है
कर्मचारियों को पेंशन बहाल करने में हम लाचार है
ले रहें है पेंशन कुछ घंटों के लिये मंत्री बन कर
और आराम से जी रहें गरीबों के हक छीन कर
राम भगत नेगी
किन्नौर
9418232143