पिता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें
…पिता के दहलीज में ….
पिता के दहलीज में
हम को सब मिला है
अंधकार की दुनियाँ मे प्रकाश मिला
जीवन जीने की शक्ति और ऊर्जा मिला
सुख शांति संस्कार सार मिला
पाप पुण्य सच झुठ गणित का हिसाब मिला
मोह क्रोध लोभ पर विचार मिला
समाज देश परिवार का भार मिला
जीवन जीने का सार मिला
अपने पराये से प्यार मिला
पापा की दहलीज में
हम को सब मिला है
आशीर्वाद यूं बना रहे
हम सब पर आपकी
आपकी दया कृपा
आपकी महनता सब पर बनी रहे
हम रहे या ना रहे आपकी कीर्ति और यश
सदियों तक सभी गाते रहे
राम भगत का शत शत नमन
पापा की दहलीज में
हम को सब मिल है
मौलिक
राम भगत किन्नौर 9418232143